USA में एक और भारतीय छात्र की मौत, क्लीवलैंड में मिला शव
अमेरिका में भारतीय छात्रों के साथ अच्छा नहीं हो रहा है। बेहतर भविष्य की चाह में पढ़ाई करने सात समुन्दर पार के देश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के बाद भारतीय छत्रोंके साथ बदसलूकी की घटनाये अक्सर पढ़ने और देखने को मिलती हैं।
ताजा जानकारी के अनुसार अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गयी है। मोहम्मद अब्दुल अरफात नाम का यह छात्र गत माह लापता हुआ था। अब इस छात्र का शव मिला है। बताते चलें कि गत सप्ताह भी ओहियो में भारतीय छात्र उमा सत्य साईं गड्डे की मौत हो गयी थी।
भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात का शव अमेरिका के क्लीवलैंड से बरामद हुआ है। मोहम्मद अब्दुल अरफात भारत के हैदराबाद के नचारम के निवासी थे। गत वर्ष मई में वह क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स की पढ़ाई करने अमेरिका गया था। अरफात के पिता मोहम्मद सलीम ने मीडिया को बताया कि अरफात से उनकी आखिरी बार बातचीत गत सात मार्च को हुई थी। उसके बाद से परिवार के साथ उसका कोई संपर्क नहीं था। उसका मोबाइल फोन भी बंद था।
मोहम्मद सलीम के मुताबिक़ अरफात के साथ रह रहे युवक ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात बताई थी। मोहम्मद सलीम के मुताबिक़ गत 19 मार्च को एक अज्ञात नम्बर से फोन आया था। फुंकारने वाले ने कहा कि अरफात का ड्रग्स बेचने वाले गैंग ने अपहरण कर लिया है। गैंग ने उसे छोड़ने के एवज में 1200 अमेरिकी डॉलर की मांग की। मोहम्मद सलीम के मुताबिक़ फोन करने वाले व्यक्ति ने फिरौती की रकम नहीं मिलने पर अरफात की किडनी बेच देने की धमकी दी थी। अब क्लीवलैंड से अरफात का शव मिलने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
अमेरिका के भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अरफात की मौत पर दुख जताते हुए लिखा कि इस बात से बेहद व्यथित हैं कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिन्हें तलाशा जा रहा था, वह क्लीवलैंड ओहियो में मृत मिले हैं। दूतावास ने अरफात के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त किया है। भारतीय दूतावास अराफात की मौत की जांच के लिए स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में हैं। अरफात के शव को भारत लाने के लिए हरसंभव मदद कर रहा है।
141 total views