जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में बांका के मजदूर की मौत, मां के नहीं रुक रहे आंसू
लोकसभा चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में बुधवार (17 अप्रैल) की शाम आतंकी हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए प्रवासी मजदूर की इलाज के क्रम में मौत हो गई. प्रवासी मजदूर बिहार के बांका का रहने वाला था.
उसकी पहचान नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के नवादा बाजार निवासी 30 वर्षीय राजा साह के रूप में हुई है. बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद मां नीरा देवी के आंसू नहीं रुक रहे हैं.
आतंकियों की ओर से हुए हमले में राजा साह के गर्दन और पेट में दो गोली लगी थी. प्रवासी मजदूर राजा साह अनंतनाग के जबलीपोरा में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था. यहां पकोड़े आदि की रेहड़ी लगाता था. बुधवार की शाम कुछ आतंकी उसकी रेहड़ी के पास आए और गोलियां बरसा कर भाग निकले. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था जहां उसकी मौत हो गई.
10-12 साल पहले जम्मू-कश्मीर गया था राजा
मृतक राजा साह के पिता शंकर साह का 2011 में ही निधन हो गया था. पूरे परिवार की जिम्मेदारी राजा साह और उसके बड़े भाई मिथुन पर ही थी. बड़ा भाई गांव में रहकर ही मजदूरी करता है. घर के लोगों ने बताया कि राजा 10-12 साल पहले अपने साढ़ू के साथ जम्मू-कश्मीर रोजी-रोजगार के लिए गया था. वह वर्तमान में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ अनंतनाग के जबलीपोरा में रहकर पकोड़े की रेहड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.
घटना के बाद राजा साह की मां नीरा और पत्नी सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. तीन मासूम बेटे अंकुश, विशु और छोटू हैं जिन्हें पता नहीं है कि क्या हुआ है. बड़े पुत्र की उम्र 8 वर्ष, मंझले की 5 और छोटे वाले की उम्र करीब 2 साल है. भाई मिथुन साह और भाभी सोनी देवी भी शोक में हैं. घर वालों ने बताया कि उन्हें गोली लगने की सूचना बुधवार की रात करीब नौ बजे मिली.
घटना की सूचना के बाद नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. सरकारी मुआवजा आदि दिलाने का भरोसा दिलाया.
988 total views