इलेक्शन से पहले 5 करोड़ कैश, 3 किलो सोना और 68 चांदी के बिस्कुट बरामद; पुलिस की रेड में मिला खजाना
लोकसभा इलेक्शन की सरगर्मी जारी रहने के साथ ही नकदी और अन्य कीमती सामान मिलने की घटनाएं भी होने लगी हैं। कर्नाटक के बेल्लारी से पुलिस ने 5.60 करोड़ रुपये नकद, तीन किलो सोना और 68 चांदी की छड़ें जब्त की हैं।
पुलिस ने बेल्लारी के ब्रूस टाउन में छापेमारी कर ये पैसे जब्त किए हैं। ये खजाना कांबली बाजार में हेमा ज्वैलर्स के मालिक नरेश के घर से मिला था। आरोपी नरेश को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की पड़ताल जारी है।
इस घटना के संबंध में बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार बंडारू ने कहा कि इस ऑपरेशन में 5।6 करोड़ रुपये की नकद राशि, 68 चांदी की छड़ें और 103 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 3 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।
इस बीच जिस व्यक्ति पर केस किया गया है उसके पास नकदी और सोना-चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस को इस मामले में हवाला लेनदेन का संदेह है और जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले में के. पी. अधिनियम की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद इसकी जानकारी आईटी विभाग को दी जाएगी।
85 total views