Biden-Putin Talk: बाइडन ने पुतिन को दी चेतावनी- अगर हमला किया तो चुकानी होगी भारी कीमत! 62 मिनट तक हुई बातचीत
बाइडन और पुतिन की बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब यूक्रेन को रूसी सैनिकों ने तीन तरफ से घेर लिया है। अमेरिका का अनुमान है कि बीजिंग ओलंपिक खत्म होने से पहले पुतिन यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे सकते हैं।
मॉस्को/वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की। बाइडन ने एक बार फिर पुतिन से यूक्रेन (Ukraine) की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों के जमावड़े को हटाने के लिए कहा। साथ ही बाइडन ने रूस (Russia) को चेतावनी दी है कि अगर वह यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी ‘दृढ़ता से इसका जवाब देंगे और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।’
अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय वाइट हाउस ने यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार बाइडन ने पुतिन से कहा, ‘आक्रमण का अंजाम ‘व्यापक मानवीय पीड़ा’ होगी और रूस की छवि धूमिल’ होगी। साथ ही बाइडन ने पुतिन से यह भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन पर कूटनीति जारी रखेगा लेकिन ‘अन्य परिदृश्यों के लिए भी समान रूप से तैयार है’। यूक्रेन संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर 62 मिनट तक बातचीत हुई।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की चेतावनी के बाद हुई बातचीत
दोनों नेताओं के बीच बातचीत तब हुई जब बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए आगाह किया कि रूस कुछ ही दिन में और बीजिंग में चल रहे शीत ओलंपिक के 20 फरवरी को समाप्त होने से पहले आक्रमण कर सकता है। गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है और पड़ोसी देश बेलारूस में युद्धाभ्यास के लिए अपने सैनिक भेजे हैं।
हमले के दावे को खारिज कर रहा रूस
हालांकि रूस लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने वाला है। शनिवार को वाइट हाउस (White House) ने कहा कि जर्मनी, पोलैंड और अर्मेनिया में तैनात अमेरिकी सैनिक यूक्रेन में रूस से लड़ने के लिए नहीं भेजे गए हैं। वे यूक्रेन में रूस के साथ युद्ध नहीं लड़ेंगे। वे सिर्फ आक्रमण के खिलाफ नाटो क्षेत्र की रक्षा करेंगे, उनकी तैनाती रक्षात्मक और नॉन-एस्केलेटरी है।
वाइट हाउस ने कहा- हम हर परिस्थिति के लिए तैयार
वाइट हाउस ने कहा कि हम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दिमाग के अंदर झांक कर नहीं देख सकते, हम उनके फैसलों और इरादों को लेकर अटकलें नहीं लगा सकते… हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। अगर वह कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहते हैं तो हम उनके साथ हैं। अगर वह आगे बढ़ना चाहते हैं तो हम निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे।
बीजिंग ओलंपिक के खत्म होने से पहले हमले का खतरा
वाइट हाउस ने कहा कि जिस तरह से पुतिन ने अपनी सेना का निर्माण किया और उसे यूक्रेन में तैनात किया, इंटेलिजेंस के माध्यम से जो संकेत हमें मिले हैं उनसे स्पष्ट है कि रूस सैन्य कार्रवाई करना चाहता है और यह काफी जल्दी हो सकता है। वाइट ने कहा कि इस बात की बहुत संभावना है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन बीजिंग ओलंपिक के खत्म होने से पहले, 20 फरवरी, यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई और हमले का आदेश दे सकते हैं।
1,113 total views