LatestPolitics

भाजपा नेता बग्गा बोले- 15 मिनट से आंखें बंद हैं, केजरीवाल नजर नहीं आ रहे


भाजपा ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर तंज कसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में बग्गा कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने करीब 15 मिनट से अपनी आंखें बंद कर रखीं हैं लेकिन केजरीवाल जी नजर नहीं आ रहे।

भाभी जी आपने तो कहा था कि आंखें बंद करके देखिए केजरीवाल जी नजर आ जाएंगे, लेकिन मुझे तो वो नजर आए नहीं। भाभी जी क्या आप झूठ बोल रही थीं। मुझे लगा वो नजर आएंगे और मैं उनसे सवाल पूछूंगा। केजरीवाल जी आपने तीन दिन में दो ऑर्डर पास किए और उन ऑर्डर्स के अंदर आपने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या हो गई है। जाकर देखो कहीं कोई दिक्कत न हो। दूसरे ऑर्डर में कहा, मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयों खत्म हो गईं हैं।

आगे बग्गा ने कहा कि केजरीवाल जी मैं आपको बधाई देना चाहता हूं कि जिस दिल्ली के मॉडल को आप पूरी दुनिया में बेस्ट बताते थे, हर जगह बेचते थे। उसे आपने दो दिन के अंदर एक्सपोज कर दिया। आपके जेल जाते ही पानी की भी कमी हो गई और दवाइयों की भी। नौ साल से ये कौन सा शासन था, जिसको आप बेचा करते थे। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर कमी हो भी गई तो आपके जल मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री क्या कर रहे हैं? क्या वो आपके आदेश का इंतजार कर रहे हैं कि आप आदेश देंगे और वो काम करेंगे। और अगर आप आदेश नहीं देंगे तो काम नहीं करेंगे।

जब भाभी जी ने कहा था कि आंखें बंद करने पर आप नजर आएंगे तो मैंने सोचा था आपसे ये सवाल करूंगा। मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं लेकिन आप नजर नहीं आ रहे हैं। आपने स्वयं केजरीवाल मॉडल को एक्सपोज कर दिया है।

क्या कहा था सुनीता केजरीवाल ने
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री को आपकी चिंता है। उन्होंने शराब घोटाले पर कहा कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल कोर्ट में खुलासा करेंगे। अरविंद जी ने मुझे एक बात और कही, इस शो कॉल्ड शराब घोटाले में दो साल में कई जगह रेड मारी। लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला। सिसौदिया जी के यहां, संजय जी के यहां रेड मारी, हमारे यहां रेड मारी लेकिन उन्हें एक भी पैसा नहीं है। मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप लोगों के बीच है। आप लोग आंखे बंद कीजिए और महसूस कीजिए।

‘पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान होना चाहिए’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कल शाम मैंने अरविंद जी से जेल में मुलाकात की। दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इस बात पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया, क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं?

आगे कहा कि अरविंद जी ने मुझसे कहा कि इस शराब घोटाले की जांच में ईडी ने पिछले दो साल में 250 से ज्यादा छापेमारी की। अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुआ। आगे कहा कि इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे। वे इसका सबूत भी देंगे।

 103 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *