LatestPolitics

आ गई BJP की चौथी लिस्ट, पढ़िए कहां से कौन बना उम्मीदवार


भारती जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं.

बता दें कि 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का पहला राउंड 19 अप्रैल को है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को ही वोट डाले जाएंगे.

पुडुचेरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ए. नमस्सिवायम को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस के वी. वैथिलिंगम सांसद हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर इन्हें मौका दिया है.

तमिलनाडु के लिए 14 उम्मीदवार

बीजेपी की चौथी लिस्ट में तमिलनाडु के 14 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने एक दिन पहले अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम थे. तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के बीजेपी चीफ के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था. तीसरी लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा नाम तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का था. बीजेपी ने उन्हें चेन्नई साउथ से टिकट दिया है. तमिलिसाई सौंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

चौथी लिस्ट में तमिलनाडु की 14 सीटों पर इनके नाम

उम्मीदवार का नामलोकसभा सीट
पोन वी बालगणपतितिरुवल्लूर
आरसी पॉल कनगराजचेन्नई (उत्तर)
ए अश्वथामनतिरुवन्नामलाई
केपी रामलिंगमनमक्कल
एपी मुरुगानंदमतिरुप्पुर
के वसंतराजनपोलाची
वीवी सेंथिलनाथनकरूर
पी कार्थियायिनीचिदंबरम (एससी)
एसजीएम रमेशनागपट्टिनम
एम मुरुगानंदमतंजावुर
देवनाथन यादवशिवगंगा
रामा श्रीनिवासनमदुरै
राधिका सरथकुमारविरुधुनगर
बी जॉन पांडियनतेनकासी (एससी)

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं. बीजेपी ने यहां पीएमके साथ गठबंधन किया है. पीएमके 39 में से 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी बाकी सीटों पर दावा ठोकेगी. पार्टी की ओर से सोमवार (21 मार्च) को जारी की गई तीसरी लिस्ट में चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरमबलुर से टी आर. पारिवेनधर, थोथुक्कुड़ी से नैनर नागेंद्रन, कन्याकुमारी से पॉन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है.

 112 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *