बीजेपी की महिला नेत्री का आरोप, कहा- “टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मुझे से की बदसलूकी”
देश में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पार्टियों के उम्मीदवारों ने जोरदार शुरुआत की है। इस बीच पश्चिम बंगाल के हुगली से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी कार पर हमला किया। उन्होंने कार में बैठने की कोशिश की।
मामले की खबर पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस मौके पर नहीं आई। यहां प्रत्याशियों के लिए सुरक्षा की भारी कमी है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि टीएमसी वोटरो को डरा रही है। साथ ही बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुस्ताखी लगातार बढ़ती जा रही है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह हुगली में तृणमूल माफिया के प्रभुत्व को दर्शाता है।
लॉकेट चटर्जी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हर दिन की तरह बीती रात्रि साढ़े नौ बजे मैं चुनाव प्रचार खत्म कर आदिशक्ति गांव होते हुए बांसुरिया जा रही थी। वहाँ मुझे कालीताला नामक स्थान से आमंत्रित किया गया था। जब मैं लोगों से मिलकर और पूजा करके निकल रही था तो कुछ लोगों ने मुझे देखा और काले झंडे लेकर ‘वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। यह देख सुरक्षा गार्डों ने उन्हें हटाने की कोशिश की।
इसी बीच मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक शख्स ने मुझे दो बार धक्का दिया और कार के अंदर बैठने की कोशिश की। मेरे ड्राइवर ने उसे धक्का दिया और दरवाज़ा बंद कर दिया। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जब हमने पुलिस को सूचना दी तो न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही स्थानीय लोगों को पता चला। इस बीच, भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि घटना के वक्त वार्ड नंबर 22 के पार्षद रंजीत सरदार और अन्य लोग भी वहां मौजूद थे।
बता दें कि लॉकेट चटर्जी हुगली से मौजूदा सांसद हैं। बीजेपी ने उन्हें फिर से इसी सीट से टिकट दिया है।
65 total views