LatestNewsPolitics

दिग्विजय सिंह की भूल पर BJP का तंज- ‘कांग्रेस ने चुनाव को मजाक बना दिया’


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘ वह 16 मार्च 2024 को अपना नामांकन भरने जा रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि वह उनके साथ आने की बजाय पोलिंग बूथ पर जाकर कांग्रेस को मजबूत करें.’

दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह द्वारा पोस्ट एक्स पर नामांकन भरने की गलत तारीख लिखने पर भारतीय जनता पार्टी ने पर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा, ‘कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को मजाक बना दिया है.’

राजगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर जन समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना संदेश लिखा. उन्होंने यह लिखा की 16 मार्च 2024 को वे अपना नामांकन भरने के लिए जा रहे है.

कांग्रेस की गारंटी जनता को बताएं

उन्होंने कार्यकर्ताओं नेताओं से कहा कि वे नामांकन रैली में शामिल होने की बजाय पोलिंग बूथ पर पहुंचे. कांग्रेस की विचारधारा और गारंटी के बारे में आम जनता को बताएं और इसकी तस्वीर खींचकर उन्हें टैग करें. यहां पर चौंकाने वाली बात चह है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में नामांकन भरने की तारीख गलत डाल दी. उनकी इस भूल को बीजेपी ने लपक लिया.

कांग्रेस को हास्यास्पद बना रहे पार्टी के नेता – BJP

खुद को हास्यभारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर चुटकी ली है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को मजाक बना लिया है. मंडला में बीजेपी प्रत्याशी की कांग्रेस के मंच पर तस्वीर लगा दी. इसके बाद अब मध्य प्रदेश की धार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बदलने वाली है. दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह जैसे नेता नामांकन की सही तारीख तक नहीं बता पा रहे हैं. यह पूरी घटनाएं हास्यास्पद है.

भूल-चूक पर राजनीति न करे बीजेपी

दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि गलती सबसे होती है. प्रत्याशी स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम नहीं करते हैं बल्कि उनके फॉलोअर्स तथा पार्टी के कार्यकर्ता इन दिनों सोशल मीडिया चला रहे हैं. अप्रैल के महीने में मार्च कैसे आ सकता है? यह लोग समझते हैं. बीजेपी को छोटी-छोटी गलतियों पर राजनीति नहीं करने से बचने की जरूरत है.

लोकसभा चुनाव 2029 की तैयारी करें कांग्रेस: सीएम

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2029 की तैयारी करनी चाहिए. कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. खजुराहो में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो चुका है. इसके अलावा, अन्य घटनाएं भी सबके सामने हैं. इन सबको देखते हुए स्पष्ट है कि कांग्रेस को अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी चाहिए.

 79 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *