बांग्लादेश संकट: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच BSF ने हाई अलर्ट घोषित किया
बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत ने अपने सीमा सुरक्षा बल (BSF) को पूरी सतर्कता के साथ तैनात कर दिया है। BSF ने 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार को ‘हाई अलर्ट’ घोषित किया।
BSF ने तैयारियों की समीक्षा की
BSF के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के अग्रिम मोर्चे का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। महानिदेशक ने उत्तर 24 परगना और सुंदरबन इलाके में तैयारियों का जायजा लिया।
जवानों की संख्या बढ़ाई गई
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीएसएफ ने सभी ‘फील्ड कमांडर’ को निर्देश दिए हैं कि वे सभी कर्मियों को सीमा पर तैनात करें। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल ‘फ्रंटियर’ ने भी सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी है।
कड़ी नजर रखी जा रही है बॉर्डर पर
बीएसएफ प्रमुख के अगले कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में रहने की उम्मीद है। दिल्ली स्थित बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पर स्थिति सामान्य है और जवान किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए सतर्क हैं।
सभी यूनिट को सतर्क रहने का आदेश
अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर, सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सभी यूनिटों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर रहने को कहा गया है। बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा रक्षक (बीजीबी) के साथ संपर्क बनाए रखा है।
सीमावर्ती स्टेशन और चेक पोस्ट अलर्ट पर
सीमावर्ती स्टेशन और एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) अलर्ट पर हैं और नागरिकों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। बांग्लादेश में करीब 3,000 भारतीय विद्यार्थियों के स्वदेश लौटने की संभावना है। बीएसएफ देश की पूर्वी सीमा की सुरक्षा के लिए 87 बटालियन के साथ तैनात है।
शेख हसीना ने दिया इस्तीफा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी सरकार के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शनों के बीच सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया। बांग्लादेश की सीमा पश्चिम बंगाल (2,217 किमी), त्रिपुरा (856 किमी), मेघालय (443 किमी), असम (262 किमी) और मिजोरम (318 किमी) से सटी हुई है।
227 total views