LatestNews

प्रेमी ने पार्क में गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाया; हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला


चंडीगढ़ से एक रूह कांपा देने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को पार्क में जिंदा जला दिया। आग लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले की पहचान कर ली गई है।

लड़की को जिंदा जलाने के आरोप में विशाल नाम के आरोपी को अरेस्ट किया गया है। उसने सोमवार रात सेक्टर 35 में पेट्रोल पंप के बगल वाले पार्क में लड़की को आग लगा दी। वो खुद को बचाने के लिए चीख रही थी, शोर सुनकर जब तक राहगीर पार्क में पहुंचे, तब तक महिला काफी हद तक जल चुकी थी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। आग में लड़की बुरी तरह झुलस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाया।

वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस तुरंत महिला को सेक्टर-16 स्थित सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ले गई। डॉक्टरों के मुताबिक आग से युवती 80 प्रतिशत जल चुकी है। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। आज पीजीआई में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। सेक्टर 36 थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शुरु की जांच में पता चला है कि दोनों के बीच लव अफेयर था। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पार्क में आग लगाकर जिंदा जला दिया। सेक्टर 36 के थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से लड़की के जले हुए कपड़े, चप्पल और स्प्रे बरामद किया गया है। मृतक लड़की मोहाली के सोहाना की रहने वाली थी और उसका प्रेमी विशाल मोहाली के खरड़ का रहने वाला है। अदालत में पेशी के बाद विशाल को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की तफ्तीश जारी है।

 104 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *