कवासी लखमा के PM मोदी पर दिए बयान का छत्तीसगढ़ मंत्री ने दिया जवाब
छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा द्वारा पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक का माहौल काफी गर्म हो गया है।
कवासी लखमा के पीएम मोदी वाले बयान को लेकर भाजपा की तरफ से कई बार किए जा चुके हैं। हाल ही में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी कवासी लखमा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कवासी लखमा का बयान, कांग्रेस की भाषा है और कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है।
कांग्रेस पर मंत्री का वार
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कवासी लखमा ने जो बयान दिया है, वह साफ तौर पर कांग्रेस की भाषा है और कांग्रेस बोलती ही है पाकिस्तान की भाषा। मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का संस्कार ही खराब है, उनके जींस में यह है कि यहां के लोगों का अपमान कैसे करें। कांग्रेस को अपनी हार साफ-साफ दिखाई दे रही है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का जिस तरीके से मनोबल बढ़ा है, उसके कारण कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। कैबिनेट मंत्री केदार ने राम के आर्शीवाद को लेकर कहा कि राम भगवान का आशीर्वाद सबको मिलेगा। देश की जनता भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वालों को अच्छा सबक सिखाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा
मंत्री केदार ने आगे कहा कि 13 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बस्तर के दंतेवाड़ा और बालोद जिलों में प्रवास पर रहेंगे। राजनाथ सिंह के इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े नेता शामिल रहेंगें। पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है। कांग्रेस पार्टी में हताशी और निराशा है। साथ ही, वहां आपसी गुड़बाजी भी देखने को मिलती रहती है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अभी से तलाश रही है कि हार का ठिकरा किसके ऊपर डाला जाए।
103 total views