मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ‘वीर गाथा’ का भव्य विमोचन
डॉ. रवि शर्मा द्वारा लिखित ‘वीर गाथा’ सोनाखान की धरती से उठे जनसंघर्ष और 1857 की शौर्यगाथा को देती है नया स्वर।

सोनाखान, छत्तीसगढ़ शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर सोनाखान की पवित्र धरती पर डॉ. रवि शर्मा द्वारा रचित पुस्तक “वीर गाथा” का भव्य विमोचन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह पुस्तक इनकसाइट पब्लिकेशन, बिलासपुर द्वारा प्रकाशित की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने व्यक्त की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि, “वीर नारायण सिंह जी ने जिस साहस के साथ अंग्रेजों के अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद की, वह छत्तीसगढ़ की धरती की शौर्य-परंपरा का शाश्वत प्रतीक है। उनका बलिदान हमें जनसेवा, न्याय और स्वाभिमान की राह पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।” मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि डॉ. रवि शर्मा की पुस्तक वीर गाथा इस महानायक के जीवन, संघर्ष और बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

वीर नारायण सिंह जी की गौरवगाथा
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद वीर नारायण सिंह जी ने अंग्रेज़ी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध उठ खड़े होकर अन्न-संग्रहण जैसी जनकल्याणकारी पहल से जनता को राहत दी। इसी साहस और नेतृत्व के कारण उन्हें अंग्रेजों ने फांसी दे दी, पर उनका बलिदान आज भी छत्तीसगढ़ की अस्मिता का आधार है।
लेखक और पुस्तक की विशेषता
लेखक डॉ. रवि शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक केवल इतिहास नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की जीवंत कथा है। वीर गाथा में सोनाखान का संघर्ष, जनता की पीड़ा और वीर नारायण सिंह जी के नेतृत्व को विस्तार से दर्ज किया गया है।

सोनाखान में हुआ ऐतिहासिक आयोजन
स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और युवाओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की गौरवगाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री और माननीय अतिथियों ने लेखक को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वीर गाथा नई पीढ़ी को अपने इतिहास और नायकों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।
198 total views

