कोरोना का हॉटस्पॉट बना आईआईटी मद्रास, 18 नए केस मिले, कुल 30 छात्र पॉजिटिव
तमिलनाडु स्थित आईआईटी मद्रास कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। शुक्रवार, 22 अप्रैल को आईआईटी मद्रास में अठारह और छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये उन 12 छात्रों के अलग थे, जो इससे पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी के साथ कैंपस में हाल के संक्रमणों की कुल संख्या 30 हो गई है।
सभी पॉजिटिव केस हॉस्टल के थे। IIT प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने IIT कैंपस में स्वच्छता के प्रयासों को तेज कर दिया है। प्रशासन को एहतियाती उपायों को भी मजबूत करने के लिए कहा गया है।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन ने पहले कहा था कि कोविड के मामलों का धीरे-धीरे बढ़ना चिंताजनक है। उन्होंने कहा, “मामलों के जीनोम विश्लेषण के आधार पर, 90% BA.2 वेरिएंट के ओमिक्रॉन मामले हैं।”
भारत में शुक्रवार 22 अप्रैल को कोविड-19 के 2,451 नए मामले दर्ज किए गए। इससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 14,241 हो गई है। देश में अब तक कुल 5,22,116 कोविड की मौत हो चुकी है।
260 total views