‘मोदी की वॉशिंग मशीन’ से देश भर के भ्रष्टाचारी क्लीन चिट पा रहे हैं, बीजेपी पर राहुल गांधी का हमला
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। गुरुवार को वह राजस्थान में थे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाला चुनाव है। यह पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीब सामान्य वर्ग का चुनाव है।
एक तरफ बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया। दूसरी तरफ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए। यह चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का चुनाव है। राहुल ने आगे कहा कि मीडिया आपको देश के असली मुद्दे, बेरोजगारी और महंगाई के बारे में नहीं बताएगा। राहुल ने आगे कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में पिछड़े, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे।
मीडिया मोदी का गुणगान करते हैं
राहुल ने कहा कि मीडिया को देश के सिर्फ 15-20 लोग कंट्रोल करते हैं और यही लोग दिन-रात नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हैं। मोदी सरकार के पिछले 5 साल में जबरदस्त भ्रष्टाचार बढ़ा है। ये बात देश की जनता ने लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे में कही है। सर्वे के मुताबिक 55 फीसदी लोगों का मानना है कि पिछले 5 साल में भ्रष्टाचार बहुत तेजी से बढ़ा है। 25 फीसदी लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार बढ़ने की वजह मोदी सरकार है। जनता यूं ही ये बात नहीं कह रही। कांग्रेस से बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर राहुल ने कहा कि ‘मोदी की वॉशिंग मशीन’ से देश भर के भ्रष्टाचारी क्लीन चिट पा रहे हैं।
मोदी सरकार भ्रष्ट सरकार है। ये भ्रष्टाचार पीएम मोदी की देखरेख में हो रहा है। जनता कहती है बेरोजगारी और महंगाई देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। लेकिन जब आप देश की मीडिया को देखेंगे तो लगेगा सबसे बड़ा मुद्दा अंबानी परिवार में होने वाली शादी है। वहीं मीडिया में आपको 24 घंटा नरेंद्र मोदी का चेहरा नजर आएगा। मीडिया का काम जनता की आवाज उठाने का है, पर इनके अरबपति मालिक इन्हें ऐसा करने नहीं देंगे।
86 total views