FEATUREDGeneralLatestNationalNewsTOP STORIESViral

Deoria Bus Accident: देवरिया में बस और बोलेरो की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल


Road Accident: उत्तर प्रदेश के देवरिया में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. देवरिया में बोलेरो और यूपी रोडवेज बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित देवरिया के गौरीबाजार थाना (gauri bazar police station) क्षेत्र के इंदुपुर (indupur) गांव के पास एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 6 की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया गया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो और बस में हुई टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार अनुबंधित बस और बोलेरो गाड़ी की टक्कर थी जिसमें बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई. कुशीनगर से एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए लोग बोलेरो गाड़ी से आए थे. सभी लोग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कुशीनगर वापस जा रहे थे.

वहीं अनुबंधित बस गोरखपुर से रुद्रपुर जा रही थी. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोनो पहुंचे और घायलों का हाल जाना. जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि हादसे में 6 की मौत हुई है. आधा दर्जन घायल है. घायलों को उचित मदद की जाएगी.

सीएम ने किया है सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि बोलेरो सवार कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी रविंद्र तिवारी की बेटी का तिलक लेकर सभी रुद्रपुर के रैश्री गांव गए थे. तिलक कार्यक्रम के बाद रात में वापस जा रहे थे

 251 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *