दवाइयों के पत्तों पर बनी रेड लाइन, Rx, NRx का मतलब पता है आपको, अगर नही तो जान लीजिए
बहुत से लोग बिना डॉक्टर की सलाह के केमिस्ट की दुकान से दवा खरीद लेते हैं. दवाइयों के लेवल पर कई तरह के निशान बने होते हैं जिनका मतलब लोगों को पता नहीं होता है. दवाइयों के पत्तों के पीछे कई बार आपने लाल रंग की लाइन बनी देखी होगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका क्या अर्थ होता है.
हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर दवाओं से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना दी जिस को पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. इस पोस्ट में यह बताया गया है कि दवाइयों के पत्तों पर छपी लाल रंग की लाइन का क्या अर्थ होता है.
मंत्रालय के अनुसार जिन पत्तों पर लाल रंग की लाइन बनी होती है, उन दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं खरीदना चाहिए. इन दवाओं को बेचने की अनुमति फार्मेसी हो तभी मिलती है, जब किसी डॉक्टर ने पर्चा लिखा हो. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि यह दवाई कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं दी जानी चाहिए.
दवा के पत्ते पर लिखे Rx का मतलब
कुछ दवाओं पर Rx लिखा होता है. इसका अर्थ है कि आप इन दवाओं का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही कर सकते हैं. यह दवाएं बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल ना करें, नहीं तो बहुत परेशानी हो सकती है.
दवा के पत्ते पर लिखे NRx का मतलब
जिन दवाओं के ऊपर NRx लिखा होता है उनको केवल वही बेच सकता है जिनके पास लाइसेंस होता है. यह दवाएं नशीली होती है.
दवा के पत्ते पर लिखे XRx का मतलब
जिन दवाओं के ऊपर XRx लिखा होता है उन दवाओं को बेचने का लाइसेंस डॉक्टर के पास ही होता है. यह दवाएं किसी भी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल सकती. इन दवाओं को केवल डॉक्टर ही दे सकते हैं।
77 total views