LatestNews

केजरीवाल की वाइफ के रिश्तेदार के घर ED ने FEMA मामले में मारा छापा


 ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के दूर के रिश्तेदार के घर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने 26 मार्च (मंगलवार) सुबह 8 बजे से लेकर 27 मार्च (बुधवार) शाम 6 बजे तक छापेमारी की है।

FEMA से जुड़े एक पुराने मामले में ED ने कार्रवाई की है। सुनीता केजरीवाल के रिश्तेदार का नाम एसपी गुप्ता बताया जा रहा है, दिल्ली के सुंदर नगर इलाके में स्थित घर पर छापेमारी की गई है।

34 घंटे तक चली छापेमारी में ED की पूरी टीम की एसपी गुप्ता के घर का कोना-कोना छान मारा है। अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि टीम को वहां से क्या-क्या मिला है। जानकारी के मुताबिक, FEMA (विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम) से जुड़े एक पुराने मामले में ED ने ऐक्शन लिया है।

केजरीवाल की आज खत्म हो रही ईडी की हिरासत

बता दें ED की तरफ से ये छापेमारी ऐसे समय पर की गई है, जब दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। उनकी कस्टडी की अवधि गुरुवार (28 मार्च) उनकी रिमांड अवधि आज यानी गुरुवार को समाप्त हो रही है। बता दें आज दोपहर बाद 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया जाएगा। ऐसे में केजरीवाल के लिए आज का दिन काफी अहम है। वह ED की हिरासत से बाहर आएंगे या फिर कस्टडी में ही रहेंगे, ट्रायल कोर्ट इस पर फैसला देगा।

कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे केजरीवाल- सुनीता केजरीवाल वहीं, सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल अदालत में पेशी के दौरान बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि दो साल की जांच के बावजूद ईडी एक पैसे का भी सबूत नहीं ढूंढ पाई है।

 109 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *