सूर्यकुमार यादव के आउट होने में किसकी गिलती ?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रविवार, 22 अक्टूबर को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत हासिल की, जिसके साथ वह अंकों के मामले में टॉप पर है. इस मैच में विराट कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मैदान में उनके और सूर्यकुमार यादव के बीच तालमेल की कमी दिखी, जिसके कारण सूर्यकुमार रन आउट हो गए. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक सवाल ट्रेंड कर रहा है, जिसमें पूछा जा रहा है कि आखिर गलती किसकी थी? अब देखिए इस मामले पर लोगों ने क्या राय जाहिर की है.
भारतीय पारी के 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक पर थे. उन्होंने गेंद को हिट किया और तुरंत सिंगल लेने की कोशिश में दौड़ने लगे, तभी विराट कोहली भी रन के लिए दौड़ने लगे. लेकिन एक समय के बाद कोहली ने खुद को रोक लिया. इस बीच सूर्यकुमार आधी से ज्यादा पिच पार कर अंत तक पहुंच चुके थे. ऐसे में जब विराट अपनी क्रीज पर लौटे तो सूर्यकुमार भी वापसी के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूर्या के रन आउट होने पर कोहली हैरान रह गए. वहीं सूर्या ने भी कुछ खास रिएक्ट नहीं किया. उन्हें शायद इस बात का अहसास था कि उनका रन आउट होना एक बड़ी गलती थी. आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार खेलने का मौका मिला. हालांकि, वह 4 गेंदों का सामना कर सिर्फ 2 रन ही बना सके.
129 total views