लोकसभा चुनाव के बीच विदेश सचिव विनय क्वात्रा अमेरिका दौरे पर, कई अहम बैठकों में हुए शामिल
भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका दौरे पर विनय क्वात्रा अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योगपतियों से मिले। विनय क्वात्रा का अमेरिका दौरा दोनों देशों के संबंधों को रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में और मजबूत करने के उद्देश्य से हो रहा है।
विनय क्वात्रा ने अमेरिका के स्टेट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसोर्स विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी रिचर्ड वर्मा से मुलाकात की।
उद्योगपतियों से भी विदेश सचिव ने की मुलाकात
इनके अलावा भारतीय विदेश सचिव ने अमेरिका के विदेश विभाग के उप-सचिव कर्ट कैंपबेल से भी मुलाकात की। रिचर्ड वर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा कि भारतीय विदेश सचिव के साथ भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने, दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत हुई। क्वात्रा ने यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की, जिसमें उन्होंने काउंसिल के चीफ और नैस्डेक के वाइस चेयरमैन एड नाइड से मुलाकात की। दोनों के बीच निवेश, इनोवेशन और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बात हुई।
मीडिया की सुर्खियों से दूर है विनय क्वात्रा का अमेरिका दौरा
विनय क्वात्रा अमेरिका में वहां की सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मिल रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बीच क्वात्रा का यह अमेरिका दौरा मीडिया की सुर्खियों से दूर है। पीएम मोदी के बीते साल जून में हुए अमेरिका दौरे के बाद दोनों देशों के रिश्तों में बीते दिनों उस वक्त तल्खी आई, जब अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश में भारतीय नागरिक पर आरोप लगे। वहीं बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर अमेरिका ने बयान जारी किया था, जिस पर भारत ने नाराजगी जताई थी।
अमेरिका के रक्षा विभाग के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर का कहना है कि भारत, अमेरिका का अहम सहयोगी है और दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होने चाहिए। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भी सीनेट की रक्षा मामले की समिति को बताया कि बाइडन प्रशासन में भारत-अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय शुरू हुआ है। दोनों देशों में संयुक्त युद्धाभ्यास, जानकारी का आदान-प्रदान और मेरीटाइम सिक्योरिटी को लेकर साझेदारी मजबूत हुई है।
65 total views