पास आने पर प्रेमिका का नजर आता है चेहरा, पति करता है ऐसी अजीब हरकतें, परेशान पत्नी ने लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के आगरा के जिले के परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को अजीब मामला आया। एक महिला की शिकायत की है कि पति अपनी प्रेमिका को नहीं भूल पा रहा है। जब भी उसके पास आता है यही बोलता है कि प्रेमिका की याद आ रही है।
अजीब तरह की हरकतें करता है। उसकी इस हरकतों से परेशान होकर वह मायके में रह रही है। उसे छोड़ना चाहती है। शनिवार को दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई।
जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी युवक की शादी वर्ष 2022 में सदर क्षेत्र निवासी युवती से हुई थी। विवाहिता ने पति की पुलिस से शिकायत की थी। उस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया। काउंसलिंग में दोनों को बुलाया गया। बातचीत में पता चला कि छह माह से विवाहिता अपने मायके में है। पति किस तरह उत्पीड़न करता है काउंसलर ने यह जानने का प्रयास किया। विवाहिता ने बताया कि पति उससे प्यार ही नहीं करता। जब भी उससे बात करता है तो दुखी होकर यह कहने लगता है कि प्रेमिका की याद आ रही है। उसे नहीं भूल पा रहा है। प्रेमिका का चेहरा आंखों के सामने घूमता रहता है। इन सब बातों को सुनकर कौन पति के साथ रह सकता है। युवक से पूछा तो वह पत्नी की कमियां गिनाने लगा।
108 total views