सोना-चांदी के दाम में गिरावट, रिकॉर्ड ऊंचाई से सस्ते हुए भाव, जानिए क्या है वजह
सोने और चांदी की कीमतों में आज हल्की गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 511 रुपये टूटकर 1,33,669 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1,277 रुपये गिरकर 1,96,800 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।
यह गिरावट ऐसे समय आई है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की मांग बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि औद्योगिक जरूरतों के चलते चांदी की मांग मजबूत है, जबकि निवेश के लिहाज से सोने में भी रुचि बनी हुई है। इसके बावजूद कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है।
रिकॉर्ड हाई से कितने सस्ते हुए सोना-चांदी?
आंकड़ों पर नजर डालें तो फरवरी वायदा के लिए सोने का रिकॉर्ड हाई 1,35,496 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। मौजूदा भाव के मुकाबले सोना अब करीब 2,000 रुपये सस्ता हो चुका है। चांदी का रिकॉर्ड हाई 2,01,615 रुपये प्रति किलो रहा है। अभी चांदी लगभग 5,000 रुपये सस्ती मिल रही है। यानी हाल के दिनों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है।
आज सोना-चांदी क्यों गिरे?
विशेषज्ञों के अनुसार इसके पीछे कई वजहें हैं:
मुनाफावसूली सबसे बड़ा कारण
जब सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे, तो निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया। इसी बिकवाली के चलते कीमतों में गिरावट आई।
अमेरिकी आंकड़ों का इंतजार
निवेशक अमेरिका के रोजगार से जुड़े आंकड़ों (U.S. Jobs Data) और अन्य आर्थिक संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। इस वजह से बाजार में सतर्कता बनी हुई है और ट्रेडिंग दबाव में नजर आ रही है।
डिमांड में थोड़ी नरमी
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की मांग में हल्की कमजोरी देखी गई है, जिसका असर कीमतों पर पड़ा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या चल रहा है?
वैश्विक बाजार की बात करें तो सोना करीब 4,311 से 4,334 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत 63.2 से 63.7 डॉलर प्रति औंस के आसपास बनी हुई है। हालांकि ये भाव अभी भी अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब हैं, लेकिन ऊंचे दामों के कारण निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।
आगे क्या संकेत?
जानकारों का मानना है कि लंबी अवधि में सोना और चांदी दोनों को सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन फिलहाल ऊंचे भाव के बाद मुनाफावसूली और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों को जल्दबाजी से बचने और बाजार के संकेतों पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।
7 total views

