GeneralLatestLifestyleViral

6 महीने में 11,000 रुपए बढ़ा सोने का भाव, 5 साल में दिया 112% का बंपर रिटर्न


साल 2024 में यूएस फेड ब्याज दर में 3 बार कटौती होने की उम्मीदों के चलते सोने की कीमतों में अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स एक्सचेंज पर अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 67,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस तरह पिछले 6 महीने में सोने की कीमतों में 11,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया है। वहीं, वैश्विक स्तर पर सोना चालू वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन 2,254 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

5 साल में 112% रिटर्न

वित्त वर्ष 2024 में सोने से रिटर्न देखें तो यह ठीक-ठाक रहा है। केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया ने बताया कि सोने ने 1 साल में 13.53 फीसदी रिटर्न दिया है। 2 साल में इसने 31.14 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 साल में 49.01 फीसदी रिटर्न दिया है। चार साल में 56.51 फीसदी रिटर्न दिया है और 5 साल में 112.54 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, चांदी की बात करें, तो इसने 1 साल में 3.92 फीसदी रिटर्न दिया है। 2 साल में 12.46 फीसदी रिटर्न दिया है। तीन साल में 15.30 फीसदी रिटर्न दिया है। चार साल में 88.22 फीसदी रिटर्न दिया है और 5 साल में 99.53 फीसदी रिटर्न दिया है।

75,000 रुपए तक जा सकता है सोना

कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोने की कीमतों में यह तेजी वित्त वर्ष 2025 में भी जारी रहेगी क्योंकि 2024 में यूएस फेड द्वारा ब्याज दर में 3 कटौती करने की उम्मीद है। इस तरह नए वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में 3 रेट कट देखने को मिल सकती हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका में महंगाई में गिरावट और यूएस डॉलर रेट्स आदि से सोने की कीमतों के बढ़ने की उम्मीद है। इससे एमसीएक्स पर सोना वायदा नए वित्त वर्ष में 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

इस हफ्ते 1334 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ा भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार, 22 मार्च को 66,367 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यह सोना गुरुवार, 28 मार्च को 67,701 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह इस हफ्ते सोने के वायदा भाव में 1334 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है।

 122 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *