कैसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम ?
सरकार ने 11 दस्तावेजों को पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी है. ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी न हो तो इनमें से कोई भी दस्तावेज पोलिंग बूथ पर ले जा सकते हैं. हालांकि, वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है.
देश में चुनावी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. 07 नवंबर से पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में वोटिंग शुरू होगी और 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा कि कहां किसकी सरकार बन रही है. लोकसभा चुनाव में भी सिर्फ 6 महीने का ही समय बचा है. वोट डालना हर देशवासी का हक है और जिम्मेदारी भी है इसलिए जरूरी है कि हर वोटर भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ले. वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, नहीं है तो कैसे रजिस्ट्रेशन करें, आपका पोलिंग बूथ कौन सा है, वोट डालने के लिए कौन सी वोटर आईडी चाहिए और अगर आई़डी खो जाए तो क्या करें, इन सभी जरूरी सवालों के जवाब यहां मौजूद हैं-
कैसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम
वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक करना बहुत ही आसान है. कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन वोटिंग लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर विजिट करना होगा. फिर यहां जरूरी जानकारियां भरकर अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं. इस लिंक पर विजिट करते ही नाम, आयु, जेंडर, रिश्तेदार का नाम, रिश्तेदार का जेंडर भरकर अपना जिला और निर्वाचन क्षेत्र चुनना होगा. ये सभी जानकारियां भरने के बाद कैपचा कोड दर्ज करना होगा और लिस्ट खुल जाएगी. एक और तरीका है, जिसमें electoralsearch.eci.gov.in पर EPIC या वोटर आईडी नंबर के जरिए लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. EPIC नंबर और राज्य सेलेक्ट करने पर पता चल जाएगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. वोटर लिस्ट में नाम ढूंढने के दोनों ऑप्शन electoralsearch.eci.gov.in पर विजिट करने पर ऊपर की तरफ नजर आएंगे.
ऑफलाइन लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम
लिस्ट में ऑफलाइन नाम चेक करने के लिए आपके पास अपना वोटर आईडी जरूर होना चाहिए. टेक्स्ट मैसेज में EPIC लिखकर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें और 9211728082 या 1950 पर भेज दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव होगा, जिसमें पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो कोई जानकारी नहीं मिलेगी.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी या बूथ स्तर के अधिकारी के कार्यालय से संपर्क करें. रजिस्ट्रेशन के लिए दो प्रतियों में फॉर्म 6 भरें. निशुल्क ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन उपबल्ध है. जरूरी दस्तावेज डाक द्वारा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी को भेजें या मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी सौंपें. अगर किसी भी मदद की जरूरत हो तो 1950 पर कॉल कर सकते हैं.
वोट डालने के लिए कौन-कौन से पहचान पत्र जरूरी
वोट डालने के लिए वोटिंग लिस्ट में नाम होना जरूरी है. अगर आपका नाम वोटिंग लिस्ट में है और आपके पास वोटर आईडी नहीं है, कट-फट गई है, खो गई है या फिर आवेदन करने के बाद वोटिंग के दिन तक प्राप्त नहीं हुई हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार ने 11 तरह के दस्तावेजों को पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी है, जिन्हें आप पोलिंग बूथ पर दिखाकर वोट डाल सकते हैं.
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- केंद्र या राज्य सरकार की किसी नौकरी का सर्विस आइडेंटिटी कार्ड
- बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
- नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के तहत रेसिस्टेंस जीन आइडेंटिफायर का जारी किया हुआ स्मार्टकार्ड
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का कार्ड
- फोटोग्राफ लगा हुआ पेंशन डॉक्यूमेंट
- श्रम मंत्रालय का जारी किया हुआ हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड
- चुनाव आयोग की जारी की हुई फोटो वोटर स्लिप
- पासपोर्ट
वोटर आईडी खो जाए तो क्या करें
वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि आपका फोन नंबर उससे लिंक हो. अगर फोन नंबर लिंक नहीं है तो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपना नंबर लिंक कर लें. फोन नंबर को लिंक होने में कुछ दिन का समय लग सकता है. फोन नंबर लिंक होने के बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर फॉर्म 8 पर क्लिक करें. अगर अपना वोटर आईडी डाउनलोड करना है तो सेल्फ पर क्लिक करें और अगर परिवार में किसी का वोटर आईडी डाउनलोड करना है तो फैमिली के ऑप्शन पर क्लिक करें और वोटर लिस्ट में करेक्शन ऑफ एंट्रीज पर क्लिक कर फोन नंबर दर्ज करके सब्मिट कर दें. फोन नंबर लिंक होने पर वेबसाइट पर EPIC नंबर दर्ज कर वेरीफाई करें. इसके बाद एक ओटीपी मिलेगा, इसे दर्ज कर अपनी वोटर आईडी डाउनलोड कर लें.
पोलिंग बूथ कैसे चेक करें
वोट डालने के लिए जो भी योग्य हैं उनकी वोटर आईडी पर उनके वार्ड की जानकारी लिखी होती है, जिसकी मदद से पोलिंग बूथ का आसानी से पता लगाया जा सकता है. इसके दो तरीके हैं एक तो ऑफलाइन और दूसरा वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए.
वेबसाइट पर कैस चेक करें पोलिंग बूथ
- चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं.
- यहां वोटर पोर्टल (voterportal.eci.gov.in ) पर जाएं.
- यहां वोटर आईडी कार्ड या ई-मेल या मोबाइल से लॉगइन करने के लिए ऑप्शन मौजूद होंगे.
- इसके बाद Find My Polling Station विकल्प नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
- यहां वोटर कार्ड पर मौजूद डिटेल्स भरें, आपका पोलिंग बूथ आसानी से मिल जाएगा.
ऐप पर कैसे चेक करें अपना पोलिंग बूथ
- स्मार्टफोन (Android/iOS) में Voter Helpline App डाउनलोड कर लॉगइन कर लें.
- लॉगइन के बाद EPIC नंबर या मोबाइल नंबर या ई-मेल का इस्तेमाल करें.
- अब सर्च पर क्लिक करके, दिए गए विकल्प में से किसी एक को चुनें.
- इसके बाद ऐप पर मांगी गई जानकारियां भरें. वोटर कार्ड पर मौजूद जानकारी से आप पोलिंग बूथ का आसानी से पता लगा सकते हैं.
159 total views