EntertainmentGeneralLatestLifestyleNationalTOP STORIESViral

Alia Ranbir Wedding: शादी के बाद फैंस ने किया नई नवेली दुल्हन आलिया का दीदार, रणबीर भी दिखे साथ


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तमाम तस्वीरें देखने के बाद हर किसी की ख्वाहिश अब नई नवेली दुल्हन पर है. ऐसे में शादी के बाद फैंस को आलिया का दीदार करने का मौका मिला है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी आखिरकार मुकम्मल हुई और फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी में भट्ट और कपूर फैमिली के मेंबर्स के साथ ही करीबी लोग शामिल हुए. शादी की तमाम तस्वीरें देखने के बाद हर किसी की ख्वाहिश अब नई नवेली दुल्हन पर है. ऐसे में शादी के बाद फैंस को आलिया का दीदार करने का मौका मिला है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें आलिया नीले रंग के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. कानों में झुमका, मांग में सिंदूर के साथ आलिया नई नवेली दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में उनके पति व एक्टर रणबीर कपूर भी साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लाल रंग का कुर्ता पहना हुआ है. दोनों एक साथ न्यूली वेड कपल के रूप में मुस्कुराते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी यह झलक खूब वायरल हो रही है. फैंस तस्वीर पर काफी प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्हाल इस न्यूली वेड कपल के ही चर्चे हैं.

आलिया का वेडिंग लुक भी रहा सबसे हटकर
शादी में आलिया ने अपने लिए रेड, पिंक और मैरून की बजाए सब्यसाची का क्रीम लुक चुना. उन्होंने अपनी शादी में क्रीम कलर की गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली ऑरगेंजा साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने डायमंड कट हैवी ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया. गहनों में सबसे ज्यादा ध्यान आलिया की अनोखी माथापट्टी अपनी तरफ खींचती दिखी. आमतौर पर माथापट्टी जूड़ा बनाकर पहनी जाती है, लेकिन अपने बालों को बांधने की बजाय आलिया ने खुले बालों पर ही इसे कैरी किया. वहीं रणबीर भी आलिया से मेल खाती क्रीम कलर की शेरवानी में रॉयल लुक में नजर आए

 207 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *