EntertainmentNews

कंगना रनौत की फ्लाइट में अचानक हुई NSA अजीत डोभाल से मुलाकात


Kangana Ranaut with NSA Ajit Doval: बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को लेकर खबरों में हैं। 27 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले कंगना लगातार इस फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। 

फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना फ्लाइट में सफर कर रही थी कि इस दौरान उनकी मुलाकात अचानक ही NSA अजीत डोभाल से हो गई, जिस पर एक्ट्रेस काफी खुश हो गई। कंगना ने अजीत डोभाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की और कहा कि वह इसे शगुन मानती हैं। 

कंगना ने शेयर की तस्वीरें

कंगना ने एक्स (ट्विटर) पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ नजर आ रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए कंगना ने कहा, “किस्मत का क्या कमाल है, आज सुबह फ्लाइट में मुझे सर्वकालिक महान अजीत डोभाल जी के साथ में बैठने का मौका मिला। तेजस (हमारे सैनिकों को समर्पित एक फिल्म) के प्रचार के दौरान मुझे उन सर से मिलने का मौका मिला जो हर सैनिक के प्रेरणा हैं। मैं इसे एक बहुत बड़ा शगुन मानती हूं, जय हिंद।”

तेजस में एक्ट्रेस तेजस गिल नाम की वायु सेना की एक पायलट के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत की ये फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही है। 8 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। 

राजनाथ सिंह और वायु सेना ने देखी कंगना की फिल्म

वहीं हाल ही में ‘तेजस’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा वायु सेना के कई अधिकारियों ने इस दौरान कंगना की ये फिल्म देखी। इस दौरान वायु सेना के अधिकारियों ने डायरेक्टर को तोहफे में फाइटर जेट के आकार का ब्रोच भी दिया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर की थीं। 

बता दें कि सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, वीना नायर समेत कईं कलाकार नजर आने वाले हैं। तेजस के बाद कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ फिल्म  में भी नजर आएंगी। 

 94 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *