जानें क्या है कांग्रेस की 5 न्याय और 25 गारंटियां, जानकर बीजेपी भी है हैरान
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा इलेक्शन के लिए बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के घर घर गारंटी अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी का अभियान पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित रहेगा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा और कुछ अन्य इलाकों से की जाएगी। कांग्रेस के मुताबिक, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय हिस्सेदारी, न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और न्याय पर आधारित होगा। कांग्रेस ने न्याय के अंतर्गत जिन पांच गारंटी की बात की है, उसमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत ₹1 लाख देने का वादा शामिल है।
पार्टी ने न्याय के तहत जाति आधारित जनगणना कराने और आरक्षण की 50% की सीमा खत्म करने की गारंटी दी है। उसने किसान न्याय के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है कांग्रेस ने श्रमिक न्याय के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए रोजाना सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। उसने नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी न्याय के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक एक लाख प्रतिवर्ष देने सहित कई वादे किए हैं।
77 total views