LatestNewsSports

लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, अगले दो मैच नहीं खेलेगा रफ्तार का किंग


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव कूल्हे में जकड़न के कारण अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे।लखनऊ का सामना शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जिसके बाद 14 अप्रैल को कोलकाता में खेलना है।

लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई कि मयंक 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे ।उन्होंने कहा ‘हमें उम्मीद है कि वह 19 अप्रैल तक फिट हो जायेगा । हम चाहते हैं कि वह हर मैच खेले । वह काफी मेहनत कर रहा है लेकिन कल का मैच नहीं खेल सकेगा ।’आईपीएल में पदार्पण के साथ 150 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी फैलाने वाले मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को एक ओवर डालने के बाद मैदान से चले गए थे।

मयंक यादव को आई सूजन- लेंगर

लैंगर ने कहा – ‘उसके कूल्हें में जकड़न है । गुजरात के खिलाफ एक ओवर डालने के बाद उसे महसूस हुआ । हमने एमआरआई कराया जिसमें थोड़ी सी सूजन नजर आई है । हमें उम्मीद है कि वह जल्दी ही मैदान पर लौटेगा ।चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के बारे में उन्होंने कहा कि वह कल उपलब्ध हो सकता है लेकिन उन्हें कोलकाता में उतारा जा सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।

 64 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *