LatestNews

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 7 दिनों में इन राज्यों में होगी ताबड़तोड़ बारिश


देश के कई प्रदेशों में इन दिनों भयानक गर्मी पड़ रही है। अप्रैल की शुरुआत में ही अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है, लेकिन जल्द ही कई राज्यों में गर्मी से राहत मिलने वाली है।

दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी कर दिया है।

आईएमडी के अनुसार, 7 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश और आंधी तूफान की आशंका है। वहीं कई राज्यों के लिए हीटवेव की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नॉर्थ कर्नाटक में हीटवेव की स्थिति देखी गई है। इसके साथ साथ अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश में बारिश की आशंका है। इन प्रदेशों में बीते 24 घंटे में बारिश देखी भी गई है।

उधर, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम जैसे राज्यों में भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में अगले तीन दिनों तक और उत्तराखंड में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है। इसके अलावा इन राज्यों में बर्फबारी भी होगी।

अन्य प्रदेशों की चर्चा करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक झमाझम बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने वाली है। इसके साथ साथ मध्य महाराष्ट्र में 5 से 9 अप्रैल। कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में 6 से 10 अप्रैल तो वहीं तटीय आंध्र प्रदेश में 7 से 9 अप्रैल के बीच हल्की वर्षा होगी।

 117 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *