LatestNews

खोद-खोदकर खत्म करते जा रहे थे पहाड़, हैरान करने वाले केस की जांच कर रही CBI


झारखंड के साहिबगंज में नींबू पहाड़ पर हुए अवैध खनन की जांच के लिए सीबीआई के अधिकारी पहुंचे. सीबीआई की छह सदस्‍यीय टीम इसकी जांच कर रही है. अब तक की जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि 2016 से ही सिमरिया मौजा (नींबू पहाड़) में अवैध खनन जारी है.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, अब तक इस जांच में सीबीआई ने मंडरो अंचल क्षेत्र के नींबू पहाड़ सिमरिया मौजा में लाख क्यूबिक घन मीटर अवैध खनन की बात सामने आई है.

बता दें कि 1250 करोड़ के अवैध खनन की सीबीआई जांच कर रही है. शुक्रवार की सुबह सीबीआई की छह सदस्यीय टीम एक बार फिर मंडरो अंचल के सिमरिया मौजा पहुंची. बता दें कि सीबीआई की टीम ने यहां बुधवार और गुरुवार को भी जांच की थी. बताया जा रहा है कि नींबू पहाड़ पर वर्ष 2016 से ही अवैध खनन किया जा रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम सीबीआई ने डीएमओ से कुछ कागजात की मांग की थी जिसे उन्होंने उपलब्ध करा दिया था. इसे देखने के बाद सीबीआई शुक्रवार की सुबह पुन: सिमरिया मौजा पहुंची. सीबीआई सिमरिया मौजा के नींबू पहाड़ पर अवैध पत्थर खदानों की दोबारा मापी करा रही है और मामले की पड़ताल आगे बढ़ा रही है.

बताया जा रहा है कि जांच में अब तक इस बात का पता लगा है कि 2016 से ही सिमरिया मौजा (नींबू पहाड़) में अवैध खनन जारी है. इस पहाड़ के एक हिस्से में 2016 से तो दूसरे हिस्से में 2021 से अवैध रूप से खनन किया जा रहा था. इस क्रम में अब तक पांच लाख क्यूबिक घन मीटर पत्थर के अवैध रूप से खनन करने की बात सामने आ चुकी है.

यह भी जानकारी मिली है कि 2016 में जहां अवैध खनन किया गया था वर्तमान में वहां अभी पानी है, इसलिए मापी में कठिनाई हो रही है. सूत्रों की मानें तो 2016 से पिंटू यादव उर्फ अभय यादव पर अवैध रूप से पत्थर खनन का आरोप है और इसको लेकर जिरवाबाड़ी थाने में पूर्व में दो-दो प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.

वर्ष 2021 से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व उनके करीबियों पर अवैध रूप से पत्थर खनन कराने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की जांच अब अंतिम चरण में है और इस मामले में जल्द ही कुछ लोगों को सीबीआई पूछताछ के लिए बुला सकती है और कुछ की गिरफ्तारी भी संभव है.

 106 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *