BJP में शामिल होंगे सांसद भर्तुहरी महताब, छोड़ चुके हैं BJD
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की आठवीं लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम हैं. गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया गया है. उधर, बुधवार को बीजेपी ने भी अपनी सातवीं लिस्ट जारी की.
पार्टी ने महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर आज यानी गुरुवार को सुनवाई होगी. सुरजीत यादव नाम के शख्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक PIL दाखिल दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि केजरीवाल 22 मार्च से ED की हिरासत में हैं.
ऐसे में उन्हें सीएम पद से हटा देना चाहिए. इस संबंध में कोर्ट की ओर से आदेश पारित किया जाए. वहीं, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा आज भारत दौरे पर आएंगे.
155 total views