नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पहुंचकर किया मास्टर प्लान का खुलासा, विरोधियों को देंगे कड़ी टक्कर !
पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.34 मीटर का थ्रो किया और ग्रुप बी में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। भाला फेंक के फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए 84 मीटर का मानदंड निर्धारित था, जिसे नीरज ने काफी पीछे छोड़ दिया। नीरज अब 8 अगस्त, गुरुवार को फाइनल में नजर आएंगे, जहां उनकी नजरें गोल्ड मेडल पर होंगी, जैसा कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जीता था।
मास्टर प्लान का खुलासा
फाइनल में क्वालिफाई करने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने मास्टर प्लान का खुलासा किया। जियो सिनेमा से बातचीत में उन्होंने कहा, “नमस्ते सभी को, मुझे इस पल का काफी इंतजार था। यह पहला पड़ाव है, क्वालिफिकेशन राउंड है। परसो फाइनल है, असली चीज वही है, उसी में सबकुछ डिसाइड होना है। क्वालिफिकेशन राउंड में अच्छी थ्रो निकली, जो फाइनल के लिए मोटिवेट करेगी। मुझे पता लगेगा कि मेरी तैयारी अच्छी है और फाइनल में अच्छा करेंगे।”
अरशद नदीम भी फाइनल में
नीरज चोपड़ा के साथ-साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बनाई है, जिससे नीरज को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर का थ्रो किया था, जबकि अरशद नदीम ने 84.62 मीटर के थ्रो के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था।
92 total views