दलाई लामा की शरण में पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम !
New Zealand Cricket team meet Dalai Lama: भारत (India) से हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में विजयी रथ रुक गया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के अगले मैच में काफी समय है। टीम को 28 अक्टूबर को ये मुकाबला भी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में 6 दिन का वक्त होने के मद्देनजर न्यूजीलैंड टीम ब्रेक पर है। वर्ल्ड कप (World Cup) के बीच न्यूजीलैंड टीम तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) से मिली है।
भारत के खिलाफ रविवार, 22 अक्टूबर को विश्व कप मैच के बाद न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार, 24 अक्टूबर को मुख्य बौद्ध मंदिर मैक्लोडगंज (Mcleod Ganj) में धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने उनके आवास पहुंची। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आईं हैं।
दलाई लामा ऑफिस की ओर से न्यूजीलैंड टीम को मिलने का समय सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक दलाई लामा से मिलने के बाद टीम धर्मकोट, नड्डी व भागसूनाग में घूमेगी। कुछ खिलाड़ियों की त्रियुंड ट्रैकिंग की भी योजना है। दरअसल न्यूजीलैंड टीम का आज के अभ्यास का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इस कारण खिलाड़ी धर्मशाला में घूमने की योजना बना रहे हैं।
सोमवार, 23 अक्टूबर को कुछ खिलाड़ी परिवार के साथ पालमपुर गए थे और वहां एक निजी होटल में डिनर किया था।
भारतीय टीम भी कर रही हिमाचल की हसीन वादियों की सैर
न्यूजीलैंड के अलावा इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम भी हिमाचल में है। दरअसल टीम इंडिया 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ब्रेक पर हैं और हिमाचल की हसीन वादियों की सैर कर रही है। रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल और कुलदीप यादव कल धर्मशाला में घूमने के लिए निकले थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी कुदरत की गोद में बसे इस राज्य के शहरों की सुंदरता का आनंद उठा रहे हैं।
बते दें कि मौजूदा और 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो हैं। दलाई लामा का जन्म 1935, तिब्बत में हुआ था और उन्हें दो साल की उम्र में 13वें दलाई लामा के पुनर्जन्म के रूप में मान्यता मिली थी। तिब्बत में चीनी शासन के खिलाफ विफल विद्रोह के बाद 1959 में वो भारत चले आए और तब से भारत में रह रहे हैं।
153 total views