LatestNews

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में NIA की टीम पर हमला, कार पर बरसाए पत्थर


पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एनआईए की टीम पर हमले (West Bengal Attack On NIA Team) की घटना सामने आई है. भीड़ ने NIA की गाड़ी को घेरकर उस पर पत्थरबाजी की. NIA के काफिले में शामिल कार को घेरकर उस पर हमला किया गया. इस हमले में काफिले में शामिल एक कार का शीशा तोड़ दिया गया. बता दें कि इससे पहले संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम को निशाना बनाया गया था, अब पूर्वी मिदनापुर में एनआईए पर हमले की घटना सामने आई है. NIA की टीम की टीम कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को जांच के लिए वहां पहुंची थी. इस दौरान जांच एजेंसी ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था.

बंगाल में NIA की टीम पर हमला

गिरफ्तार लोगों को ले जाते समय ही एनआईए के वाहन पर हमला किया गया.जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम विस्फोट की जांच के लिए भूपति नगर पहुंचे थे. यहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर जांच टीम उनको पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी. जिस पर विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने उनकी रिहाई की मांग की और वाहन को घेर लिया और कार पर हमला कर दिया. बता दें कि एनआईए ने दिसंबर 2022 में एक स्थानीय टीएमसी नेता के घर पर हुए विस्फोट के सिलसिले में कुछ लोगों को तलब किया था. इस घटना में  3 लोगों की मौत हो गई थी.

संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हुआ था हमला

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले की जांच के लिए इलाके में पहुंची ईडी के अधिकारियों पर भी हमला किया गया था. 5 जनवरी को ईडी के अधिकारी राशन वितरण घोटाला मामले में जांच के लिए टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर संदेशखाली पुहुंची थी. उसी दौरान उन पर हमला किया गया था. आरोप है कि शाहजहां शेख ने हमले के लिए ग्रामीणों को उकसाया था. अब पश्चिम बंगाल के ही मिदनापुर में एनआईए की टीम पर हमला किया गया है.               

 121 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *