LatestNews

अब अंताक्षरी शो के होस्ट बनेंगे कपिल शर्मा, कॉमेडी फीकी पड़ते ही दूसरे विकल्पों पर विचार


साल 2006 में पहली बार टेलीविजन पर पंजाबी रियलिटी शो ‘हंसदे हंसादे रवो’ में कैमरे के सामने आए कॉमेडियन कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा शो रंग जमाने में नाकाम रहा।

नेटफ्लिक्स प्रबंधन अब इस कोशिश में है कि कैसे तरह इस शो के बचे हुए एपिसोड के लिए दर्शकों की रुचि बरकरार रखी जाए। इस बारे में दर्शकों की राय जानने के लिए बाकायदा सर्वे हो रहे हैं। इस बीच पता चला है कि कपिल शर्मा अब फिर से टेलीविजन पर एक शो होस्ट की तरह लौटने के जुगाड़ में हैं।

अमेरिकी ओटीटी नेटफ्लिक्स के लिए कपिल शर्मा ने खुद ही अपनी कंपनी के बैनर तले एक साप्ताहिक कॉमेडी शो बनाया है, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’। इस शो के अब तक दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और दोनों ही एपिसोड से उनके प्रशंसक खासे निराश हुए हैं। इस शो को 10 लेखकों की टीम मिलकर लिख रही है लेकिन मामला जम नहीं पा रहा। पहले एपिसोड को तो फिर भी अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू सिंह ने किसी तरह बचा लिया लेकिन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर वाला शो का दूसरा एपिसोड पूरी तरह फ्लॉप रहा।

ओटीटी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर दर्शकों के बीच बनी उत्सुकता के चलते इस शो देख तो खूब रहे हैं और नेटफ्लिक्स के ट्रेंडिंग शो में भी ये लगातार बना हुआ है लेकिन इसे देखने वालों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी नहीं है। नेटफ्लिक्स को भी इसकी जानकारी मिल रही है और उनकी टीम दर्शकों फोन करके शो में सामने आ रही दिक्कतों की सूची भी तैयार कर रही है। ओटीटी की कोशिश है कि किसी तरह शो के बाकी बचे हुए एपिसोड ठीक से रिलीज हो जाएं। शो का दूसरा सीजन आने की संभावनाएं भी अब कम लगने लगी हैं।

इस बीच बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा भी कुछ दिन कॉमेडी से ब्रेक लेने के मूड में हैं। सोनी टेलीविजन पर लगातार पांच साल ‘द कपिल शर्मा शो’ करने के तुरंत बाद आए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एक तरह का दोहराव ही इसकी सबसे कमजोर कड़ी है और दर्शकों को कुछ चटपटा, भव्य और विशाल जैसा देखने की जो उम्मीद थी, वह भी इस शो में नजर नहीं आ रही है। पूरा शो सिर्फ मशहूर शख्सियतों और नई फिल्मों का मार्केटिंग मंच बनकर रह गया है। ये बात अब कपिल को भी समझ आई है और उनकी टीम अलग अलग टेलीविजन चैनलों से इन दिनों कॉमेडी के अलावा दूसरे शोज की बात भी शुरू कर चुकी है।

पता चला है कि कपिल शर्मा को एक प्रस्ताव बतौर होस्ट कलर्स टीवी के लिए एक अंताक्षरी शो होस्ट करने का भी मिला है, जिस पर उनकी टीम गंभीरता से चर्चा कर रही है। कपिल को अपना गायकी का भी काफी गुमान रहा है और वह पुरस्कार समारोहों व अन्य मौकों पर अपनी गायकी की डीगें भी हांकते दिखे हैं। कपिल की गायकी हालांकि बहुत ही साधारण स्तर की है लेकिन अंताक्षरी शो को अतीत में चूंकि कॉमेडियन सुनील पाल भी होस्ट कर चुके हैं, तो उनको लगता है कि वह उनसे तो बेहतर ही कर ले जाएंगे। अंताक्षरी शो सबसे पहले जी टीवी पर कोई 30 साल पहले प्रसारित हुआ था और तब अभिनेता अन्नू कपूर की मेजबानी इसे शोहरत की ऊंचाइयों तक ले गई थी।

 91 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *