पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास, अब्दुल्ला शफीक ने खेली 160 रन की नाबाद पारी
पाकिस्तान के सामने श्रीलंका ने 342 रन की बेहद मुश्किल चुनौती रखी थी. लेकिन पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही.
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान ने गाले के मैदान पर 342 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान की जीत के हीरो युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) रहे जिन्होंने 160 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही पाकिस्तान दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है.
342 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही थी.अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. हालांकि श्रीलंका ने 104 रन के स्कोर पर अजहर अली को पवेलियन वापस भेजकर मैच में वापसी करने की कोशिश की. लेकिन बाबर आजम ने अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया.
अपने टेस्ट करियर की 11वीं पारी में ही अब्दुल्ला शफीक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरा शतक जड़ा. बाबर आजम ने भी 55 रन की अच्छी पारी खेली और पाकिस्तान की मैच जीतने की स्थिति में पहुंचा दिया.
पाकिस्तान की टीम ने रचा इतिहास
शफीक एक छोर पर मजबूती के साथ डटे रहे और उन्होंने 160 रन की नाबाद पारी खेली. बाबर के आउट होने के बाद रिजवान ने शफीक का अच्छा साथ दिया. रिजवान ने 40 रन की पारी खेली. अंत में शफीक ने नावाज के साथ मिलकर पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत दिला दी.
बता दें कि श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 222 रन बनाए थे. पाकिस्तान के बल्लेबाज भी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका ने हालांकि दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के सामने 342 रन की मुश्किल चुनौती रखी. लेकिन पाकिस्तानी टीम ने गाले के मैदान पर चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया.
11,261 total views