परवेश वर्मा पर जूते बांटने का आरोप, केस दर्ज करने का आदेश
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा पर वोटर्स को जूते बांटने का आरोप लगा है। बुधवार को एक चुनाव अधिकारी ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में केस दर्ज करने को कहा।

शिकायत के अनुसार, वर्मा ने मंदिर मार्ग के पास स्थित वाल्मीकि मंदिर के धार्मिक परिसर में मतदाताओं को जूते बांटे। चुनाव अधिकारी ने कहा कि यह काम “भ्रष्ट आचरण” के तहत आता है, जो कि 1951 के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 का उल्लंघन है। इसके अलावा, यह आचार संहिता का भी उल्लंघन है।
यह पहली बार नहीं है जब परवेश वर्मा किसी विवाद में फंसे हैं। पिछले महीने, उन्होंने अपने क्षेत्र की महिलाओं को 1,100 रुपये बांटकर चुनावी गर्मी बढ़ा दी थी।
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने वर्मा को “देशद्रोही” करार दिया, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी ने उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल ने उन्हें देशद्रोही कहकर पूरे जाट समुदाय को देशद्रोही कहा है। उन्होंने कहा, “मेरे पिता, डॉ. साहिब सिंह वर्मा, हमेशा लोगों की मदद करते थे। मैं भी लोगों की मदद कर रहा हूं। दिल्ली के ग्रामीण इलाकों ने केजरीवाल को माफ नहीं किया है।”
परवेश वर्मा ने ‘राष्ट्र्रीय स्वाभिमान’ के तहत महिलाओं को 1,100 रुपये की आर्थिक मदद देने की योजना शुरू की है, जो उनके पिता द्वारा स्थापित एक संगठन है।
वर्मा ने कहा कि वह केजरीवाल की तरह शराब नहीं बांट रहे, बल्कि लोगों को “वास्तविक सहायता” दे रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा ने परवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है। दोनों नेताओं ने बुधवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
618 total views