LatestPolitics

PM Modi ने लिखा देशवासियों के नाम खुला पत्र


लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान आज (16 मार्च) निर्वाचन आयोग के द्वारा कर दिया जाएगा. जिसके साथ ही पुरे देश में आदर्श आचार संहिता नियम भी लागू हो जाएगा.

वहीं चुनाव के ऐलान की पूर्व संध्या देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक खुला पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में उनकी सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कदमों को बताया है. जिसमें भाजपा सरकार के द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करना और जीएसटी का कार्यान्वयन शामिल है. साथ ही पीएम मोदी ने देश के लोगों का समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि आप लोगों के साथ एक दशक की साझेदारी पूरा करने की दहलीज पर है. उन्होंने पत्र में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद के लिए सुझाव भी मांगे हैं.

नागरिकों को बताया अपना परिवार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में भारत के लोगों को मेरे प्रिय परिवार के सदस्य के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन काम करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने मोदी सरकार के गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए किए गए काम को लेकर कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारे सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी लोगों के जीवन में आया परिवर्तन है. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान, सभी को बिजली, पानी और एलपीजी की पहुंच. आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त चिकित्सा उपचार, किसानों को वित्तीय सहायता, मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को सहायता और कई अन्य प्रयासों की सफलता को अपने पत्र में दर्शाया है.

भारत के नवयुग की अभूतपूर्व शुरुआत

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार ने भारत की परंपरा और आधुनिकता दोनों पर एक साथ काम करके आगे बढ़ाया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश ने अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व निर्माण और हमारी समृद्ध राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का कायाकल्प दोनों देखा है. उन्होंने नागरिकों को कहा कि सिर्फ आपके विश्वास और समर्थन का परिणाम है कि हम जीएसटी लागू कर पाए. अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक पर नया कानून लाना, संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून जैसे कई ऐतिहासिक और बड़े फैसले ले सका.

 85 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *