पीएम मोदी ने त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री को दिया राममंदिर की प्रतिकृति और पवित्र जल, कहा – “बिहार की बेटी को समर्पण”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान उन्होंने वहां की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को दो बेहद खास और भावनात्मक उपहार दिए – महाकुंभ और सरयू नदी का पवित्र जल, और अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति।
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “इस साल की शुरुआत में महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ था। मुझे इसका पवित्र जल साथ लाने का सौभाग्य मिला। आज मैं कमला जी से अनुरोध करता हूँ कि वे यह जल त्रिनिदाद की गंगा धारा में अर्पित करें।”
कमला प्रसाद-बिसेसर ने भावुकता के साथ इस पवित्र जल को वहां की गंगा धारा में अर्पित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें अयोध्या में 500 वर्षों के बाद बने श्रीराम मंदिर की सुंदर प्रतिकृति भी भेंट की।
बिहार से जुड़ा भावनात्मक संबंध
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कमला बिसेसर को “बिहार की बेटी” बताया। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज भारत के बक्सर (बिहार) से थे और वे स्वयं भी वहां जाकर आई हैं।
उन्होंने कहा, “बिहार की विरासत सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है। लोकतंत्र, ज्ञान, शिक्षा और संस्कृति की दिशा बिहार ने ही तय की है। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में बिहार की धरती फिर नई प्रेरणाएं देगी।”
6 total views