LatestNews

दिल्ली में देह व्यापार का खुलासा, नौकरी का ऑफर देकर ऐसे फंसाते थे लड़कियों को


दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज का नर्मदा अपार्टमेंट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ है कि यहां के एक अपार्टमेंट में लड़कियों को बंधक बनाकर जबरन उनसे देह व्यापार कराया जाता था।

लड़कियों को जाल में फंसाने के लिए शातिराना तरीका अपनाया जाता था। जॉब का ऑफर देकर पहले लड़कियों को दिल्ली बुलाया जाता। नामी कंपनियों के ऑफर लेटर भेजकर लड़कियों को पचास हजार से डेढ़ लाख रुपए की सैलरी का झांसा दिया जाता। यहां आने के बाद उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता था।

आरोपी ने लड़कियों को धोखा देने के लिए सोशल मीडिया पर कई नकली प्रोफाइल भी बना रखी थी। मगर एक लड़की की बहादुरी ने रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। युवती को गीतांजलि सैलून में नौकरी के झांसे से बुलाया जाता है। जॉब ऑफर लेटर देकर और इसको फिर एक जगह। वसंत कुंज में डी ब्लॉक में एक जगह वहां पर ले जाया जाता है। फिर वहां से पता चलता है कि इसको सेक्स रैकेट की तरफ धकेला जा रहा है।

खुलासा हुआ है कि लड़कियों को दिल्ली बुलाने के बाद इसी अपार्टमेंट में एक फ्लैट का उन्हें एड्रेस दिया जाता। जहां आने के बाद मासूम लड़कियां रैकेट के चंगुल से बाहर नहीं जा पाती। अगर कोई लड़की मना करती तो उसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता। मगर पिछले दिनों रैकेट से बचकर भागे एक लड़की किसी तरह हिम्मत कर पुलिस के पास पहुंच गई। जब उसने आपबीती बताई तो अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस ने छापा मारा तो पॉश एरिया के इस फ्लैट का गंदा सच सामने आ गया।

 73 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *