FEATUREDLatestNewsViral

तेज संगीत बजाने का विरोध करना पड़ा भारी: महिला को मारी गोली, हमलावर पकड़ाया


नई दिल्ली : दिल्ली में एक 30 वर्षीय महिला ने तेज संगीत बजाने का विरोध किया। महिला की इस बात से नाराज पड़ोसियों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बाहरी उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर इलाके की है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।अधिकारी के मुताबिक, उन्हें रात करीब 12.15 बजे घटना को लेकर पीसीआर कॉल मिली। जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने घटना में एक महिला के घायल होने की सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन तब तक घायल महिला को शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ले जाया जा चुका था। बाद में घायल महिला की पहचान सिरसपुर निवासी 30 वर्षीय रंजू के रूप में हुई। इसके बाद क्राइम टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर पीड़िता का एमएलसी विवरण एकत्र किया गया, जिसमें एक डॉक्टर ने उसकी गर्दन पर गोली लगने का जिक्र किया। महिला उस समय बयान देने के लिए अयोग्य थी।

पुलिस ने कहा कि उन्हें मामले में एक गवाह का पता चला और उसका बयान दर्ज किया गया है। पीड़िता की भाभी ने आरोप लगाया था कि उनकी कॉलोनी का एक अन्य निवासी हरीश इस घटना में शामिल था।अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की भाभी ने कहा कि हरीश के बेटे के ‘कुआं पूजन’ का कार्यक्रम था जिसमें डीजे बज रहा था। तेज आवाज सुनकर रंजू और वह बालकनी में गए और हरीश से डीजे बंद करने के लिए कहा। इससे नाराज हरीश ने अमित से बंदूक लेकर उनपर फायरिंग कर दी।अधिकारी ने कहा कि उसके बयान पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी हरीश और अमित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लगातार तेज खबरें पढ़ने के लिए बने रहें riseindia24 के साथ

 145 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *