LatestTOP STORIES

इस खुफिया एजेंसी के सबसे खतरनाक एजेंट थे पुतिन


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं. इतनी ज्यादा उम्र होने के बाद में पुतिन की फिटनेस कमाल की है. हालांकि, ऐसा इसलिए है क्योंकि केजीबी की नौकरी के दौरान उनको जिस तरह की ट्रेनिंग दी गई थी वो आज भी उसे फॉलो करते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पुतिन कैसे एक खतरनाक एजेंट बने और उन्हें रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी में नौकरी कैसे मिली.

रूस के लेनिनग्राड शहर में एक जगह है लिटेनी प्रोस्पेक्ट रोड, आमतौर पर शहर के लोग इस इलाके में जाने से बचते हैं. उसकी वजह है वहां की चाक चौबंद सिक्योरिटी. दरअसल, इसी इलाके में रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी का मुख्यालय है. राष्ट्रपति पुतिन का जीवन भी इसी ऑफिस की वजह से बदला. यहीं काम करके उन्होंने ऐसे हुनर सीखें जो उनको रूस के राष्ट्रपति की कुर्सी तक लेकर गए.

बात करें पुतिन को केजीबी में नौकरी मिलने की तो बीबीसी कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की उम्र उस वक्त 16 साल की थी…एक दिन वो लिटेनी प्रोस्पेक्ट रोड पर मौजूद केजीबी के मुख्यालय पहुंच गए. वहां पहुंच कर उन्होंने रिसेप्शन पर बैठे अधिकारी से पूछा कि उनको केजीबी में नौकरी कैसे मिलेगी. पहले तो पुतिन की बात सुनकर सब हैरान हुए, फिर उन्होंने पुतिन को नौकरी पाने का पूरा प्रोसेस बताया.

 88 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *