LatestTechnology

Realme ने कर दी ऑफर की बौछार !


Realme festive days sale: अगर आपको कोई नया फोन खरीदना है तो आपके लिए रियलमी फेस्टीव डेज़ सेल में खास मौका लाई है, जहां से फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

स्मार्टफोन के बाज़ार में इतने ऑप्शन आ गए हैं कि तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा फोन खरीदा जाए. फोन खरीदने के लिए सबसे पहले हम सब अपनी रेंज देखते हैं कि कितने तक का फोन खरीदा जाए. कुछ फोन हमें पसंद तो आ जाते हैं, लेकिन ये हमारे बजट के बाहर होते हैं. लेकिन अगर आपको एक बेहतरीन डील मिल जाए तो आप काफी सस्ते दाम पर फोन खरीद सकते हैं. दरअसल रियलमी फेस्टीव डेज़ सेल का ऐलान किया है.

सेल के दौरान ग्राहकों को फोन की खरीद पर 23,000 रुपये की बचत की जा सकती है. कंपनी अपने फोन पर डील फ्लिपकार्ट, अमेज़न रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है.

इन फोन पर मिलेगा बड़ा ऑफर

सेल में रियलमी 11 Pro सीरीज 5G, Realme 11 सीरीज 5G, रियलमी C सीरीज, रियलमी GT सीरीज और रियलमी AIoT उत्पादों पर छूट का फायदा उठा सकते हैं. ग्राहक ऑफर का फायदा 29 अक्टूबर तक उठा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक रियलमी नार्ज़ो 60x 5जी, रियलमी नार्ज़ो N55 को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

रियलमी 11 Pro 5G के 8जीबी+128जीबी की असल कीमत 23,999 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर और EMI के 1000 रुपये और 2000 रुपये का डिस्काउंट पाने के बाद इस फोन को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रियलमी 11 5जी के 8जीबी+128जीबी की असल कीमत 18,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे सिर्फ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 256जीबी स्टोरेज की असल कीमत 19,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रियलमी C53 के 6जीबी,64जीबी की असल कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट और ऑफर के बाद फोन को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इसके अलावा फोन के 6जीबी,128जीबी स्टोरेज की असल कीमत 11,999 रुपये है, लेकिन डील और डिस्काउंट के बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रियलमी 11 प्रो+ 5जी के 8जीबी+256जीबी स्टोरेज की असल कीमत 27,999 रुपये है, लेकिन ऑफर और डिस्काउंट के बाद इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसके 12जीबी,256जीबी स्टोरेज को 29,999 रुपये के बजाए सिर्फ 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

 143 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *