नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान !
RSS Chief Mohan Bhagwat Statement: महाराष्ट्र के नागपुर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपना वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने इस दौरान रेशिमबाग मैदान में पारंपरिक दशहरा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग ये नहीं चाहते हैं कि भारत में शांति हो। कट्टरता की वजह उन्माद फैलता है और इस वजह से दुनिया में युद्ध हो रहे हैं।
‘अचानक मणिपुर में कैसे लगी आग?’
अपने संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा को लेकर कई सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा के पीछे विदेशी ताकत का हाथ होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि मणिपुर की वर्तमान स्थिति को देखते हैं तो यह बात ध्यान में आती है। लगभग एक दशक से शांत मणिपुर में अचानक आपसी फूट की आग कैसे लगी? क्या हिंसा करने वाले लोगों में सीमापार के अतिवादी भी थे?
उन्होंने पूछा कि यहां मैतेयी और कुकी समाज के आपसी संघर्ष को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास क्यों और किसके द्वारा हुआ? मणिपुर में माहौल खराब करने के पीछे आखिर किसका हाथ है? ये हिंसा भड़काने वाले कौन थे? देखने पर पता चलता है, यह हुआ नहीं, करवाया गया है।
‘देशभर के मंदिरों में आयोजित करेंगे कार्यक्रम’
अपने संबोधन के दौरान RSS प्रमुख ने जी-20 के सफल आयोजन से लेकर चंद्रयान 3 की सफलता का जिक्र किया। वहीं जनवरी 2024 में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को भगवान राम की स्थापना की जाएगी। उस दिन भी हम पूरे देश में अपने मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इससे पहले संघ कार्यकर्ताओं ने सीपी और बरार कालेज गेट और रेशिमबाग मैदान से पथ संचलन (रूट मार्च) निकाला। वहीं, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा की। बता दें कि साल 1925 में विजयादशमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना हुई थी। हर साल इस दिन संघ शस्त्र पूजा करता है।
114 total views