Sports

SA vs BAN Live Score


SA vs BAN Live Score: मेंहदी हसन मिराज पवैलियन लौटे

बांग्लादेश को छठा झटका लगा है. केशव महाराज ने मेंहदी हसन मिराज को आउट किया. बांग्लादेश का स्कोर 22 ओवर के बाद 6 विकेट पर 82 रन है. इस वक्त नसूम अहमद और महमदुल्लाह क्रीज पर हैं.

SA vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका, लिटन दास को रबाडा ने किया आउट

ओपनर लिटन दास को कगीसो रबाडा ने आउट किया. इस तरह बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा. लिटन दास ने 44 गेंदों पर 22 रन बनाए. अब बांग्लादेश का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट पर 63 रन है.

SA vs BAN Live Score: मुश्फिकुर रहीम पवैलियन लौटे, बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

मुश्फिकुर रहीम पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है. अब बांग्लादेश का स्कोर 12.4 ओवर में 4 विकेट पर 47 रन है. इस वक्त महमदुल्लाह और लिटन दास बल्लेबाजी कर रहे हैं.

SA vs BAN Live Score: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अस हसन पैवलियन लौटे

बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन आउट हो गए हैं. अब बांग्लादेश का स्कोर 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन है.

SA vs BAN Live Score: तंजीद हसन और शंटौ लगातार गेंदों पर पवैलियन लौटे

मार्को यॉन्सेन ने बांग्लादेश को दोहरा झटका दिया है. मार्को यॉन्सेन ने लगातार गेंदों पर तंजीद हसन और नजमुलह हौसेन शंटौ को चलता किया. अब बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर के बाद 2 विकेट पर 31 रन है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास और कप्तान शाकिब अस हसन क्रीज पर हैं.

 147 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *