चार-चार बार इश्क के बाद भी सलमा को नहीं मिला सच्चा प्यार
Salma Agha: अपनी आवाज से उन्होंने तहलका मचाया और फिर अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया. बात हो रही है सलमा आगा की, जिनका आज बर्थडे है.
Salma Agha Unknown Facts: बॉलीवुड में अपने नाम और काम से डंका बजा चुकीं सलमा आगा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आलम यह था कि 80 के दशक में उनकी गिनती मशहूर अभिनेत्रियों में होती थी. बात हो रही है सलमा आगा की, जिन्होंने 26 अक्टूबर 1956 के दिन पाकिस्तान के कराची में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सलमा आगा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा सलमा का करियर
मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली सलमा आगा ब्रिटिश नागरिक थीं, लेकिन साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी. बिलौरी आंखों और दूध जैसी सफेद दिखने वाली एक्ट्रेस सलमा आगा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं. सलमा आगा ने सॉन्ग दिल के अरमान आंसुओं में बह गए गाकर बॉलीवुड में पहला कदम रखा था और वह इस कदर हिट हुईं कि डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहते थे.
चार-चार बार इश्क करके भी नहीं मिला प्यार
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमा आगा को एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार बार इश्क हुआ था, लेकिन उन्हें कभी सच्चा प्यार नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निकाह के दौरान सलमा को न्यूयॉर्क के बिजनेसमैन महमूद सिप्रा से प्यार हो गया. 2 साल तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद उनकी जिंदगी में मशहूर पाकिस्तानी डायरेक्टर जावेद शेख की एंट्री हुई. दोनों ने शादी की, लेकिन साल 2010 के दौरान उनका तलाक हो गया. इसके बाद सलमा आगा की जिंदगी में रहमत खान की एंट्री हुई, लेकिन उनसे भी तलाक हो गया. साल 2011 में दुबई के बिजनेसमैन मंजर शाह से सलमा आगा ने शादी की थी.
फिल्म ‘निकाह’ में नजर आई असल जिंदगी
सलमा आगा ने फिल्म निकाह से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने नीलोफर का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया कि लोग उन पर फिदा हो गए. कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी सलमा आगा की निजी जिंदगी के बेहद करीब थी. इसके बाद सलमा ने कसम पैदा करने वाले की, ऊंचे लोग, जंगल की बेटी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. आखिरी बार सलमा साल 1996 के दौरान आई फिल्म ‘गहरा राज’ में नजर आई थीं
227 total views