यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट में कम मार्क्स आएं तो स्क्रूटिनी का है विकल्प
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की जानी है। परिषद द्वारा इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 दिनों में किया गया था और इसके बाद इनमें सम्मिलित हुए 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की कॉपियों की जांच का काम भी निर्धारित अवधि से पहले 12 दिनों में ही पूरा कर लिया गया।
अब बोर्ड द्वारा परीक्षाफल (UP Board 10th 12th Result 2024) तैयार किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के नतीजे इस बार जल्दी घोषित करेगा।
99 total views