BusinessLatest

सपाट कारोबार के बीच सेंसेक्स 83,200 के पार, निफ्टी में हल्की तेजी, इन शेयरों में दिखा जोश


सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने मिश्रित शुरुआत की। वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स सुबह 9:22 बजे करीब 52 अंकों की बढ़त के साथ 83,291 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसी दौरान एनएसई निफ्टी 17.60 अंकों की मामूली तेजी के साथ 25,422 के पास देखा गया।

एफएमसीजी सेक्टर में दिखी मजबूती

शुरुआती कारोबार में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4% तक की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी मीडिया और रियल्टी में क्रमशः 0.5% और 0.3% की तेजी रही। वहीं, पीएसयू बैंक, इंफ्रा और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान पर नजर आए। हालांकि, ऑटो और मेटल सेक्टरों में हल्की गिरावट देखी गई। बैंक निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 56,861 के स्तर पर पहुंचा।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.06% की हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह 59,649 पर खुला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी शुरुआती सत्र में सपाट कारोबार करते नजर आए।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक्स

प्रारंभिक ट्रेडिंग में निफ्टी के टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और विप्रो जैसे शेयर शामिल रहे। वहीं, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक में गिरावट देखी गई।

निवेशकों में सतर्कता

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक वैश्विक व्यापार वार्ताओं के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, जो ट्रंप द्वारा टैरिफ पर अस्थायी रोक के चलते 90 दिनों के लिए टल गए थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूत जॉब डेटा के बाद स्थिर रहे, जिससे ब्याज दर में जुलाई में कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं।

एशियाई बाजारों में दबाव

व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका से एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में 1.3% की गिरावट रही, जबकि समग्र एशियाई बाजार 0.3% फिसले। अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के चलते वहां के बाजार आज बंद हैं।

 3 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *