मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई हुआ गिरफ्तार
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान व भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पांड्या को हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक वैभव पांड्या ने पांड्या बंधुओं के साथ पार्टनरशिप में चल रहे बिजनेस में करोड़ों की हेराफेरी की।
इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंसेस विंग ने बताया कि वैभव पांड्या को क्रिकेटर बंधुओं हार्दिक-क्रुणाल के साथ धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार किया गया है। वैभव ने मुंबई में चल रही इस पार्टनरशिप फर्म में 4.3 करोड़ की धोखाधड़ी की जिससे क्रिकेटर बंधुओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
खबर के अनुसार 2021 में इन तीनों ने मिलकर पॉलीमर बिजनेस शुरू किया था। शर्तों के मुताबिक तय हुआ था कि हार्दिक और क्रुणाल 40 प्रतिशत कैपिटल लगाएंगे जबकि उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या 20 प्रतिशत लगाएंगे और सभी दैनिक कार्यभार भी वही संभालेंगे। प्रॉफिट भी इसी अंतर में बांटा जाएगा।
इसमें आगे बताया गया है कि वैभव ने इसी बीच एक और कंपनी खोल ली जो पॉलीमर ट्रेड का ही काम करती थी, लेकिन इसकी सूचना हार्दिक और क्रुणाल को नहीं दी गई जो कि पार्टनरशिप करार के नियमों का उल्लंघन था। इसी दौरान प्रमुख कंपनी 3 करोड़ के नुकसान में चली गई। सूत्रों के मुताबिक वैभव पांड्या ने चुपचाप अपने प्रॉफिट को 20 से 33.3 प्रतिशत तक बढ़ा लिया जिससे हार्दिक और क्रुणाल को भारी नुकसान हुआ। वैभव ने पार्टनरशिप वाली फर्म से लाखों रुपये दूसरी कंपनी में लगाए।
89 total views