LatestNational

उत्तर प्रदेश में टाटा समूह का बड़ा निवेश, होटल और पर्यटन सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार


उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते वैश्विक और घरेलू पर्यटन को देखते हुए राज्य का पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर निवेशकों के लिए बड़ा आकर्षण बनता जा रहा है। इसी कड़ी में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रदेश में टाटा समूह की होटल परियोजनाओं के विस्तार को लेकर अहम जानकारी साझा की है।

बैठक के दौरान बताया गया कि उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या, धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन में उछाल, बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत होते बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखते हुए यह विस्तार प्रस्तावित किया गया है।

प्रदेश में बन रहे हैं ताज, विवांता और सिलेक्शन्स के 30 होटल

एन. चंद्रशेखरन ने मुख्यमंत्री को बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में ताज, सिलेक्शन्स और विवांता जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के 30 होटलों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन परियोजनाओं की प्रगति से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।
इन होटलों के शुरू होने से प्रदेश में करीब 1900 नए लक्ज़री होटल रूम्स जुड़ जाएंगे, जिससे पर्यटन और रोजगार दोनों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

इसके साथ ही टाटा समूह की योजना है कि 2026 तक 30 नए होटल और विकसित किए जाएं। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि नोएडा में एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सिग्नेचर होटल बनाने का प्रस्ताव है। इससे उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे तेजी से उभरते हॉस्पिटैलिटी मार्केट के रूप में नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

अयोध्या में ‘म्यूज़ियम ऑफ टेम्पल’ पर खास फोकस

टाटा समूह के सहयोग से अयोध्या में प्रस्तावित ‘म्यूज़ियम ऑफ टेम्पल’ परियोजना पर भी चर्चा हुई। इस संग्रहालय के पहले चरण को जनवरी 2027 तक पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया है।
बताया गया कि इस म्यूज़ियम में अत्याधुनिक तकनीक आधारित डिस्प्ले तैयार किए जा रहे हैं, जो देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक अलग और खास अनुभव देंगे।

मथुरा-वृंदावन और गंगा घाटों के विकास में भी सहयोग

बैठक में यह भी तय हुआ कि मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में मानसी गंगा कुंड, श्याम कुंड, राधा कुंड, अष्टकाशी कुंड, नारी सेमरी कुंड, गरुड़ गोविंद कुंड और कृष्ण कुंड सहित आठ प्रमुख कुंडों के जीर्णोद्धार में टाटा समूह सहयोग करेगा।
इसके अलावा प्रदेश के प्रमुख गंगा घाटों की स्वच्छता और संरक्षण के कार्यों में भी टाटा समूह की भागीदारी रहेगी।

कुल मिलाकर, टाटा समूह की यह सक्रिय सहभागिता उत्तर प्रदेश को देश के प्रमुख पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत और निर्णायक कदम मानी जा रही है।

 9 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *