दिल्ली में पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर लग सकता है बैन से ब्रेक
राजधानी दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल (पुरानी गाड़ियाँ) को लेकर लागू पाबंदियों में जल्द राहत मिल सकती है। दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखकर ईंधन न देने संबंधी निर्देश पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
पर्यावरण मंत्री सिरसा का बयान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने CAQM को चिट्ठी भेजकर तकनीकी कमियों की जानकारी दी है। उनके अनुसार, एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे फिलहाल पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि:
इन कैमरों में सेंसर और स्पीकर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
ये सिस्टम NCR डेटा से इंटीग्रेटेड नहीं हैं।
हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) की पहचान में भी दिक्कतें हैं।
साथ ही, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में अब तक ऐसा कोई नियम लागू नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी
दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि आम जनता की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। सरकार चाहती है कि पुरानी गाड़ियों को ईंधन न देने के फैसले पर फिलहाल रोक लगाई जाए।
ट्रैफिक पुलिस की स्थिति स्पष्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि CAQM के आदेश के तहत ही पुराने वाहनों की एंट्री पर नज़र रखी जा रही है। अभी तक कोई नया आदेश उन्हें नहीं मिला है, लेकिन अगर कोई संशोधित निर्देश आता है, तो उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक विभाग का यह भी कहना है कि ज़्यादातर लोगों को इस नियम की जानकारी हो चुकी है, जिससे ऐसी गाड़ियाँ अब शहर में कम ही नज़र आ रही हैं.
3 total views